भोपाल में कांग्रेस की पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक, वोट चोरी और फर्जी वोटर्स के मुद्दे पर हुई चर्चा

मध्य प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद, पार्टी के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की हुई बैठक, सीनियर नेताओं ने दिए अपने सुझाव

Updated: Aug 13, 2025, 03:10 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है। राज्यभर में परफॉर्मेंस के आधार पर जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की तैयारी अंतिम चरण में है। इसी बीच बुधवार को पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के अलावा वोट चोरी और फर्जी वोटर लिस्ट के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मौजूद रहे। इस दौरान पार्टी नेताओं से संगठन के संबंध में सुझाव लिए गए और आगामी रणनीति को लेकर चर्चा हुई। बैठक में पार्टी नेताओं ने बूथ स्तर तक संगठन के विस्तार पर जोर दिया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी अपने सभी विधायकों और विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों से उनके क्षेत्र के फर्जी वोटर्स का डेटा लेगी। इस प्रकार वोट चोरी के मुद्दे को व्यापक स्तर पर उठाने को लेकर चर्चा हुई है। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि बीजेपी और इलेक्शन कमीशन अलग-अलग नहीं, दोनों एक ही हैं। 

विधायकों और हारे हुए प्रत्याशियों ने पीसीसी से यह रिपोर्ट भेजने के लिए 10 दिन का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि 10 दिन में पूरे प्रदेश की हर विधानसभा में वोटर लिस्ट में हुए फर्जीवाड़े की जानकारी मध्य प्रदेश कांग्रेस के पास आ जाएगी। इसके बाद मिले डेटा का अध्ययन कर पार्टी आगे की रणनीति तैयार करेगी।