विदिशा में टीचर ने कई स्कूली बच्चों का किया यौन शोषण, परिवार को जान से मारने का धमकी देता था

पुलिस फिलहाल 5 बच्चों को यौन शोषण का शिकार मान रही है, लेकिन मीडिया सूत्रों का कहना है कि पीड़ित बच्चों की संख्या 25 से अधिक है।

Updated: Jan 24, 2025, 03:31 PM IST

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल द्वारा टीचर ने कई बच्चों का यौन शोषण किया गया। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है वहीं अभिभावक भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

मामला विदिशा जिले के सिरोंज का है। आरोपी एक निजी स्कूल में पिछले तीन साल से टीचर है। पीड़ित बच्चों के परिजनों के अनुसार, आरोपी शिक्षक सत्यम रघुवंशी स्कूल में पढ़ाने के बाद ट्यूशन भी पढ़ाता था। वहां बच्चों को रोककर उनके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था। वह बच्चों को धमकी देता था कि अगर किसी को बताया तो उनके परिवार को मार डालेगा, स्कूल में उनकी दोस्ती खत्म करा देगा और उन्हें फेल कर देगा।

यह भी पढे़ं: मध्य प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं, हर दिन दुष्कर्म के 15 और छेड़छाड़ के 20 मामले

मामले की गंभीरता को देखते हुए कई पीड़ित बच्चों के परिजन थाने पहुंचे। पुलिस फिलहाल 5 बच्चों को यौन शोषण का शिकार मान रही है, लेकिन मीडिया सूत्रों का कहना है कि पीड़ित बच्चों की संख्या 25 से अधिक है। आरोपी टीचर शादीशुदा है। उसके परिवार में पत्नी, सालभर का बच्चा, मां-बाप, दो भाई भी रहते हैं। पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में बच्चों के मेडिकल चेकअप को लेकर लापरवाही भी सामने आई है। दरअसल, 5 बच्चों का सिरोंज के अस्पताल में मेडिकल होना था। पांचों बच्चे परिजन के साथ शाम 5 बजे अस्पताल पहुंच गए। वहां पता चला कि बीएमओ डॉ. विकास बघेल छुट्‌टी पर हैं। उनकी जगह डॉ. गोलू जाटव प्रभारी बीएमओ हैं, लेकिन वह भी किसी शादी समारोह में गए थे। ड्यूटी पर तैनात डॉ. पंकज साकेत ने बताया कि वे अभी फ्रेशर हैं। यहां बॉण्ड पर हैं। उन्हें इस तरह के मामले में मेडिकल करने का अनुभव नहीं है।

यह सुनते ही परिजन ने हंगामा कर दिया। फिर डॉ. साकेत ने ही बच्चों का मेडिकल चेकअप किया। इसके बाद रात करीब 11 बजे परिजन बच्चों को लेकर पुलिस के साथ थाने चले गए।