MP Corona Updates: भोपाल में मिले 150 पॉज़िटिव

Corona Effect: मध्य प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में 32 जिलों में मिले 10 या उससे अधिक पॉजिटिव केस, दो मंत्री हुए स्वस्थ

Updated: Aug 15, 2020, 04:10 AM IST

photo courtesy :The print
photo courtesy :The print

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना पैर पसार रहा है। शुक्रवार को भोपाल में 150 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इससे पहले गुरुवार और बुधवार को यह आंकड़ा सौ से कम था। गुरुवार को 90 और बुधवार को 86 कोरोना संक्रमित मिले थे।

आज मिले मरीजों में ताज होटल पीपुल्स से एक महिला, जहांगीराबाद से एक, 23वीं बटालियन का एक जवान, बिजली कॉलोनी गोविंदपुरा से एक, ईएमई सेंटर से 4, कैलाशनगर सेमरा से एक ही परिवार के दो सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं पुलिस लाइंस गोविन्दपुरा से 2, मेयो अस्पताल से 2, एमपी पोल्ट्री डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से 2 और तिरुपति अभिनव होम्स अयोध्या नगर से एक ही परिवार के दो सदस्य, एम्स से एक, कुम्हारपुरा पीरगेट से एक ही परिवार के 3 सदस्य, चार इमली से एक, शाहपुरा बी सेक्टर से एक ही परिवार के दो, अन्ना नगर से तीन, बागमुगालिया से 4 नए मरीज शामिल हैं।

भोपाल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 8335 हुई

राजधानी में 150 नए मरीजों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 8335 हो गई है। वहीं 24 घंटे में कोरोना से 4 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद भोपाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 247 जा पहुंची है। दरअसल भोपाल में 25 जुलाई से 4 अगस्त तक रहे टोटल लॉकडाउन की वजह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई थी। लेकिन अब एक बार फिर मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। 

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती कोरोना पॉजिटिव

वहीं इंदौर में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मध्यप्रदेश के एक और बीजेपी नेता कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पूर्व विधायक और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जीतू जिराती ने स्वयं अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी सोशल मीडिया पर दी है।

मंत्री तुलसीराम सिलावट की अस्पताल से छुट्टी

इंदौर के अरविंदो अस्पताल में कोरोना इलाज करा रहे जल संसाधन विभाग मंत्री तुलसी सिलावट को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं सहकारिता मंत्री अरविंद भदोरिया की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंत्री भदौरिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि 12 अगस्त की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं कल तक आइसोलेशन में था। आज से आप सभी के बीच सामान्य रूप से उपस्थित रहूंगा।

 मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

मध्य प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में 52 में से 32 जिलों में 10 या उससे अधिक पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें इंदौर में 188, भोपाल में 150, ग्वालियर में 76, जबलपुर में 83, मुरैना में 23, उज्जैन में 11, खरगौन में 20, बड़वानी में 16, नीमच में 11, सागर में 13, रतलाम में 14, मंदसौर में 22, देवास में 10, विदिशा में 30, राजगढ़ में 36, रायसेन में 16, शिवपुरी में 21, सीहोर में 22, दमोह में 14, दतिया में 10, बैतूल, होशंगाबाद, श्योपुर, सतना, कटनी, छिंदवाड़ा में 11-11, नरसिंगपुर में 10, सिंगरौली में 10, सीधी में 41, अगर मालवा में 10 और सिवनी में 15 नए केस मिले।