पूर्व मंत्री तोमर के बेटे की दबंगई

Updated: Aug 11, 2020, 11:26 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पूर्व मंत्री और ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह तोमर लॉक डाउन के बीच ग्वालियर में स्कूटी से घूम रहे थे। ये बिना मास्क लगाया जा रहे थे। रास्ते में पुलिस ने रोका तो अपने पिता के नाम का रौब दिखाया। इसी बीच जब एक पुलिसकर्मी ने इनका वीडियो बनाना शुरू किया तो ये भड़क उठे और बंगले पर बुलाने की धमकी दी। विधायक के बेटे की धमकी से सभी पुलिसकर्मी माफ़ी मांग कर मामले को ठंडा करने की कोशिश में दिखे। वहीं रिपुदमन के मुताबिक वह परिवार की एक बच्ची को दिखाने हॉस्पिटल गए थे। हालाँकि बिना मास्क लगाए वो क्यों घूम रहे थे इसका जवाब नहीं दे पाए।

कौन हैं प्रद्युम सिंह तोमर

प्रद्युम्न सिंह तोमर पूर्व की कमलनाथ सरकार में खाद्य मंत्री थे। वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी हैं। मंत्री रहते हुए नाले में उतर कर सफाई करने, सरेआम सिंधिया को दंडवत प्रणाम करने को लेकर चर्चा में आये थे। इसके बाद वे सिंधिया के कहने पर बागी विधायकों के साथ बंगलोर भी गए। फिर भाजपा से इस्तीफा भी दिया और विधायकी से भी। अब भविष्य में होने वाले उपचुनाव में इनके भाजपा से टिकट पर चुनाव लड़ने और उसके पहले शिवराज सरकार में मंत्री बनाये जाने की चर्चा है।