MP सरकार उठाएगी पत्रकार बीमा योजना की बढ़ी हुई प्रीमियम का खर्च, सीएम मोहन यादव का ऐलान

मुख्यमंत्री ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि पत्रकार साथियों, लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ, आप दिन-रात एक करके विषम परिस्थितियों में देश और समाज की सेवा करते हैं।

Updated: Sep 17, 2024, 05:44 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी। प्रदेश के अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों से गत वर्षों की तरह ही प्रीमियम लिया जाएगा। इसके साथ ही पत्रकार बीमा योजना में फॉर्म भरने के लिए निर्धारित तिथि 20 सितंबर से बढ़ाकर 25 सितम्बर 2025 कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ, आप दिन-रात एक करके विषम परिस्थितियों में देश और समाज की सेवा करते हैं। विभिन्न पत्रकार संगठनों द्वारा एक विषय मेरे संज्ञान में लाया गया था कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम में वृद्धि की गई है। हमने निर्णय लिया है कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी। 

सीएम यादव ने आगे लिखा, 'प्रदेश के पत्रकारों से गत वर्षों की तरह ही प्रीमियम लिया जाएगा। इसी के साथ पत्रकार बीमा योजना में फॉर्म भरने के लिए निर्धारित तिथि 20 सितम्बर से बढ़ाकर 25 सितम्बर 2024 की जायेगी। राज्य सरकार पत्रकारों बंधुओं के साथ हर कदम पर खड़ी है।'