MP News: धार के गणपति घाट पर ट्रेलर में लगी भीषण आग, वाहन चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान
धार जिले में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गणपति घाट पर ट्रेलर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रेलर धू धू कर जलने लगा।
धार। बीती रात धार जिले में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गणपति घाट पर ट्रेलर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रेलर धू धू कर जलने लगा। मिलते ही धामनोद और महेश्वर से दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद इस आग को बुझाया गया। हालाकि इस हादसे में किसी की जान नही गई। ट्रेलर चालक ने भी अपना जान कूदकर बचा ली।
बताया जा रहा है कि ये ट्रेलर क्रमांक एच आर 38 ए जी 3882 इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट पर उतर रहा था। तभी अचानक से भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण पाइप फटना बताया जा रहा है। जिसके बाद चालक वाहन से कूद कर अपनी जान बचा ली।
यह हादसा लगभग रात 8:30 बजे हुआ था। आग लगने के बाद भी वाहन चालक इस ट्रेलर को कुछ दूर तक चलता दिखा। हालांकि थोड़ी दूर जाकर वह रुक गया और अपनी जान बचाने के लिए जल्दी से वाहन से कूद गया। घटना की जानकारी मिलते ही धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह, धामनोद थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह, काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान, धामनोद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।