1 दिसंबर से बदलेगा भोपाल से गुज़रने वाली 8 ट्रेनों का समय

भोपाल-हबीबगंज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 8 ट्रेनों के समय में 1 दिसंबर से बदलाव, मंगला, जीटी, दुरंतो और केरला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों के अप-डाउन समय में परिवर्तन

Updated: Nov 28, 2020, 11:35 PM IST

Photo Courtesy: Curly Tales
Photo Courtesy: Curly Tales

भोपाल। इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव किए हैं। नया टाइम शेड्यूल 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा। भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 8 ट्रेनों का समय भी बदल जाएगा। 30 नवंबर और एक दिसंबर से जीटी, मंगला, केरला और दूरंतों स्पेशल एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनों का भोपाल पहुंचने का समय परिवर्तित रहेगा। 

चेन्‍नई जाने वाली जीटी स्पेशल एक्सप्रेस (02616) 30 नवंबर से 2.05 घंटे पहले भोपाल स्टेशन पर पहुंचेगी। अगर आप इस ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो लगभग सवा दो घंटे पहले भोपाल या हबीबगंज स्टेशन पहुंचना होगा। फिलहाल यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर सुबह 5.20 बजे और हबीबगंज स्टेशन पर 5.37 बजे आती है। समय परिवर्तन के बाद यह सुबह 3.25 बजे भोपाल और 3.42 पर हबीबगंज स्‍टेशन पर पहुंचेगी। चेन्नई से नई दिल्ली जाने वाली जीटी स्पेशल एक्सप्रेस (02615) 30 नवंबर से शाम 6.18 बजे हबीबगंज और शाम 6.40 पर भोपाल स्टेशन पर पहुंचेगी। अभी जीटी एक्सप्रेस ट्रेन शाम 6.45 बजे हबीबगंज और शाम 7.10 मिनट पर भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचती है।

 नई दिल्ली केरला सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (02625) तिरूवनंतपुरम सेन्ट्रल 30 नवंबर से तिरुवनंतपुरम से दोपहर 12.20 मिनट पर चलकर अगले दिन रात 9.10 मिनट पर नागपुर, तीसरे दिन रात 2.05 मिनट पर इटारसी, तड़के 3.50 मिनट पर भोपाल, सुबह 5.40 मिनट पर बीना और उसी दिन दोपहर 1.15 मिनट पर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।

वहीं तिरूवनंतपुरम सेंट्रल केरला सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ( 02626 ) 30 नवंबर से नई दिल्ली से रात 8.10 मिनट पर चलेगी और तड़के 3.35 मिनट पर बीना, तड़के 5.20 मिनट पर भोपाल, सुबह 7.10 मिनट पर इटारसी और तीसरे दिन रात 10.10 मिनट पर तिरूवनंतपुरम पहुंचेगी।

एर्नाकुलम मंगला सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन ( 02618) 30 नवंबर से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से तड़के 5.40 मिनट पर चलकर, दोपहर 2.35 मिनट पर बीना, शाम 4.30 मिनट पर भोपाल, शाम 6.23 मिनट पर इटारसी, अगले दिन सुबह 6.12 मिनट पर कल्याण और तीसरे दिन सुबह 7.30 मिनट पर एर्नाकुलम पहुंचेगी।

 हजरत निजामुद्दीन मंगला सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (02617) 30 नवंबर से एर्नाकुलम से दोपहर 1.25 मिनट पर चलकर तीसरे दिन रात 12.50 मिनट पर इटारसी, रात 2.45 मिनट पर भोपाल, तड़के 4.38 मिनट पर बीना और तीसरे दिन दोपहर 1.25 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।

एमजीआर चेन्‍नई सेंट्रल (02269), हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल 30 नवंबर से चेन्नई से सुबह 6.40 मिनट पर चलकर अगले दिन रात 2.04 मिनट पर हबीबगंज और सुबह 10.50 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।

वहीं हजरत निजामुद्दीन (02270) एमजीआर चेन्‍नई सेंट्रल दूरंतो एक्सप्रेस स्पेशल एक दिसंबर से हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 3.55 मिनट पर चलकर रात रात 12.10 मिनट पर हबीबगंज, सुबह 5.35 मिनट पर नागपुर और रात 8.45 मिनट पर एमजीआर चेन्‍नई सेंट्रल स्‍टेशन पहुंचेगी।