छतरपुर में तालाब में नहाने के दौरान बड़ा हादसा, 3 बच्चों की डूबने से हुई मौत

दो भाई और उनकी बहन तालाब में नहाने के लिए के एक साथ उतरे थे। तभी उनमें से एक पानी में डूबने लगा। अन्य दो ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान तीनों गहरे पानी में फंस गए और फिर तीनों डूब गए।

Updated: Jul 01, 2025, 03:29 PM IST

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा तालाब में नहाने के दौरान हुआ है। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

मामला छतरपुर के पिपट पुलिस थाना अंतर्गत उतावली गांव का है। दरअसल, दो भाई और उनकी बहन तालाब में नहाने के लिए के एक साथ उतरे थे। तभी उनमें से एक पानी में डूबने लगा। अन्य दो ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान तीनों गहरे पानी में फंस गए और फिर तीनों डूब गए। जिससे तीनों की मौत हो गई।

यह भी पढे़ं:  जीतू पटवारी पर FIR के विरोध में NSUI का प्रदर्शन, CM को कागज की तलवार देने जा रहे प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार

घटना के बाद आसपास के लोगों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद तीनों को बाहर निकाला गया और उन्हें पास के बिजावर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है।

इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों की पहचान हरि यादव (12), भानु प्रताप यादव (07) और सुनीता यादव (10) के रूप में हुई है।

बिजावर के उपमंडल पुलिस अधिकारी अजय कुमार रिठोरिया ने बताया कि एक ही परिवार के तीन बच्चे डूब गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची। बिजावर से भाजपा विधायक राजेश शुक्ला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इसे दुखद घटना करार दिया है।