भिंड में आपस में भिड़ीं यात्री बस और कार, SAF जवान और उनकी पत्नी की मौत

मध्य प्रदेश के भिंड में हुए भीषण सड़क हादसें में SAF जवान और उनकी पत्नी की मौत हो गई है। उनके दोनों बच्चे भी हादसे में घायल हुए हैं।

Updated: Aug 06, 2023, 08:40 AM IST

Image courtesy- Network 18
Image courtesy- Network 18

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में SAF-14 बटालियन के जवान और उनकी पत्नी की मौत हो गई। कार में उनके दो बच्चे भी थे जो घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने मृतक जवान और उनकी पत्नी के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

मृतक जवान की पहचान अनिरुद्ध सिंह के रूप में हुई है। वे अपने परिवार के साथ अपनी कार से जा रहे थे। उनकी कार जैसे ही नेशनल हाईवे 719 पर बरहद गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही यात्री बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जोरदार भिड़ंत के कारण उनकी कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। जिसमें बैठे जवान अनिरुद्ध एवं उनकी पत्नि की मौत हो गई एवं उनके दोनों बच्चे घायल हो गए।    

 

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार के अंदर से बैठे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस को कार में मृतक का आईडी कार्ड मिला जिससे उनकी पहचान हुई।