Sikh Granthi assault: सिख ग्रंथी को MP पुलिस ने पीटा, पगड़ी उतारी
Kamal Nath: देशभर में विरोध, बड़वानी की घटना के बाद दो पुलिसकर्मी निलंबित, कांग्रेस ने कहा- कार्रवाई अपर्याप्त

बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पलसूद पुलिस ताला चाबी की दुकान चलाने वाले प्रेम सिंह ग्रंथी की बेरहमी से पिटाई कर रही है। इस दौरान उनकी पगड़ी भी उतार दी गई। वीडियो बनाने वाला उनका साथी ज़ोर ज़ोर से पुलिस कर्मियों से छुटकारा दिलाने की दुहाई कर रहा है। दुकानदार का साथी बार बार कहे जा रहा है, 'ये पुलिस अत्याचार कर रही है।' इस घटना का देश भर में तीखा विरोध हुआ तो दो पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। कांग्रेस ने इसे अपर्याप्त बताया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बड़वानी के पलसूद में पुलिस चौकी के पास ही प्रेम सिंह ग्रंथी की ताला और चाबी की दुकान है। प्रेमसिंग ने कहा कि वो ताला चाबी की दुकान लगाकर पुरानी पुलिस चौकी के पास बैठे थे तभी पुलिसकर्मी आये और उनसे पैसों की मांग करने लगे। मना करने पर पुलिसकर्मी ने उनकी पगड़ी उतार कर घसीटा और उनसे बर्बर मारपीट की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रेम सिंह ग्रंथी वर्षों से पुलिस चौकी के पास एक छोटी सी दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करते आ रहे है। उनको पुलिस ने अमानवीय तरीक़े से पिटा, उनकी पगड़ी उतार दी, बाल पकड़ कर बुरी तरह से सड़क पर उनकी पिटाई की।
यह अत्याचार व गुंडागर्दी होकर सिख धर्म की पवित्र धार्मिक परंपराओं का अपमान भी है।
ऐसी घटनाएँ बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।
मैं सरकार से माँग करता हुँ कि तत्काल दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।
पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिले।
2/2
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 7, 2020
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने यह अत्याचार व गुंडागर्दी होकर सिख धर्म की पवित्र धार्मिक परंपराओं का अपमान भी है।ऐसी घटनाएँ बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।मैं सरकार से माँग करता हुँ कि तत्काल दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिले।' कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विधायक जीतू पटवारी ने पुलिस की बर्बरता को शिवराज सरकार की वापसी बताया है।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ने की निंदा
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रेम सिंह ग्रंथी पर बर्बर और अपमानजनक हमले की निंदा की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से पिटाई का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पुलिसकर्मी को शख्स को पीटते व घसीटते देखा जा सकता है। अकाली नेता ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बड़वानी में ASI सीताराम भटनागर और HC मोहन जामरे को सिख बन्धुओं के साथ किये गए अमानवीय व्यवहार के लिए तुरंत निलंबित किया गया है। सिखों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जाँच इंदौर आईजी द्वारा की जाएगी और इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। https://t.co/Dh3jznK8Cy
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 7, 2020
केंद्रीय मंत्री के ट्वीट के बाद कार्रवाई
पिटाई का वीडियो ट्वीट करते हुए शिरोमणि अकाली दल सांसद और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कार्रवाई की माँग की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर बताया कि बड़वानी में ASI सीताराम भटनागर और HC मोहन जामरे को तुरंत निलंबित किया गया है। सिखों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जाँच इंदौर आईजी द्वारा की जाएगी और इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
कांग्रेस ने इस कार्रवाई को अपर्याप्त बताया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया कि बड़वानी की घटना में CM ने जाँच के आदेश दिये है और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। ये नाकाफ़ी है। इन्होंने सिख धर्म की धार्मिक भावनाओं व परंपराओं का अपमान किया है।इन्होंने सिखों की शान पवित्र दस्तार की भी बेदबी की है। इन पर धार्मिक भावनाओं को आहत को लेकर भी प्रकरण दर्ज हो।