ग्वालियर में दुष्कर्म के आरोपी का पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर, मां को बंधक बनाकर बेटी का किया था रेप
घर में घुसकर युवती के साथ रेप के आरोपी ने की पुलिस पर फायरिंग, पुलिस को करना पड़ा शॉर्ट एनकाउंटर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने 22 वर्षीय युवती से रेप के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह वह चीनौर के रास्ते भाग रहा था। पुलिस को देख उसने फायरिंग शुरू कर दी। गोली इंदरगंज थाने के टीआई की गाड़ी में लगी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने घुटने पर गोली मारकर उसे अरेस्ट किया।
जानकारी के मुताबिक रेप की घटना 22 मई की रात 2 से 3 बजे की है। इंदरगंज इलाके में घर का दरवाजा खुला देख आरोपी अंदर घुसा। सो रही युवती पर चाकू अड़ाकर रेप किया। जिस कमरे में मां थी, उसमें बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा दी थी। युवती के पिता घर में नहीं थे। अगले दिन उनके आने पर एफआईआर दर्ज कराया गया।
पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया बदमाश कोमल खटीक भिंड, मुरैना और ग्वालियर का हिस्ट्रीशीटर है। वह आदतन अपराधी है। उस पर शहर के पड़ाव थाने में लूट, पुरानी छावनी में लूट, बहोड़ापुर और इंदरगंज में दुष्कर्म के केस दर्ज हैं। पुलिस इसका मुरैना और भिंड से भी क्राइम रिकॉर्ड खंगाल रही है।
पुलिस के मुताबिक, बदमाश ने स्वीकार किया है कि वह रात को रैकी करता हुआ घूमता है। उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला है। अंदर घुसा तो युवती सो रही थी। उसकी नीयत बिगड़ गई। बदमाश का जब पुलिस ने रिकॉर्ड खंगाला तो पता लगा कि एक साल पहले इसने बहोड़ापुर इलाके में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ कट्टा अड़ाकर रेप किया था।