पुणे कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा समन, सावरकर पर टिपण्णी का मामला
पिछले साल अप्रैल में सावरकर के पोते ने कोर्ट में याचिका दायर की थी और राहुल गांधी पर मानहानि का आरोप लगाया था।

पुणे। सावरकर पर टिपण्णी मामले में पुणे जिला सत्र न्यायालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समन जारी किया है। कोर्ट ने 19 अगस्त को उन्हें अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। यह समन उनके द्वारा यूनाइटेड किंगडम की यात्रा के दौरान सावरकर के खिलाफ बयान देने के मामले में दायर मानहानि की शिकायत के संबंध में दिया गया है। यह शिकायत दिवंगत विनायक दामोदर सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने दर्ज कराई है।
सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने इस संबंध में अप्रैल 2023 में कोर्ट में केस दायर किया था। उनके वकील संग्राम कोल्हटकर ने कहा कि राहुल गांधी पिछले साल ब्रिटेन गए थे और लंदन में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के बारे में गलत बयान दिया था।शिकायतकर्ता ने दावा किया कि गांधी ने सावरकर के खिलाफ जानबूझकर बेबुनियाद आरोप लगाए थे। वे जानते थे कि ये आरोप झूठे हैं, ताकि उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा सके।
सत्यकी के अनुसार, राहुल गांधी ने लंदन में कहा था कि सावरकर ने एक किताब लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे और उनके दोस्त एक अल्पसंख्यक व्यक्ति की पिटाई कर रहे थे और जो कुछ हो रहा था, उससे उन्हें खुशी हो रही थी। दो दिन पहले ही पुणे पुलिस ने एक रिपोर्ट में कहा था कि सत्यकी सावरकर दायर शिकायत में प्रथम दृष्टया सत्यता पाई गई है। बहरहाल, मामले की अगली सुनवाई 19 अगस्त 2024 को होगी।