Bhopal Rape Case : प्यारे मियां 5 दिन की पुलिस रिमांड पर

Juvenile Rape Case : राष्ट्रीय बाल आयोग ने भी पुलिस से 10 दिनों में मांगी रिपोर्ट

Publish: Jul 18, 2020, 04:36 AM IST

भोपाल। नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण मामले के आरोपी प्यारे मियां की कोर्ट में पेशी हुई। जिला कोर्ट ने आरोपी प्यारे मियां को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने 14 दिन की रिमांड की मांग की थी। आरोपी पक्ष ने कोर्ट से एफआईआर की और मेडिकल की कॉपी की मांग की है। पुलिस आरोपी से इस मामले में पूछताछ करेगी, जिसमें बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

भोपाल पुलिस प्यारे मिंया को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाई। जहां परिसर के अंदर उसकी दो बार थर्मल स्क्रीनिंग की गई। आरोपी प्यारे मियां के खिलाफ शाहपुरा, कोहेफिजा और श्यामला हिल्स थानों में केस दर्ज हैं। आरोपी के घर से सांभर के सींग मिले थे, इस बारे में वन विभाग की टीम भी पूछताछ करने की तैयारी में है। 

राष्ट्रीय बाल आयोग ने पुलिस से 10 दिनों में इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। राष्ट्रीय बाल आयोग ने पुलिस को नोटिस देकर कई बिंदुओं पर जानकारी तलब की है। बाल आयोग ने फॉरेसिंक जांच सुनिश्चित करने समेत कई मुख्य पहलुओं के बारे में पुलिस से जानकारी मांगी है।

गौरतलब है कि भोपाल में नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने और पार्टियों में नाचने-गाने के लिए भेजने के आरोपी प्यारे मियां को श्रीनगर में पकड़ा गया है। भोपाल पुलिस की टीम श्रीनगर से सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर उसे भोपाल ले आई है। दरअसल भोपाल की रातीबड़ पुलिस ने रविवार को 5 नाबालिग लड़कियों को नशे की हालत में पकड़ा था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें चाइल्ड लाइन को सौंप दिया था । बच्चियों ने प्यारे मियां पर ज्यादती और उसकी सहयोगी स्वीटी पर नौकरी के नाम पर फंसाने के आरोप लगाए थे। तभी से उसकी और उसके सहयोगियों की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस ने प्यारे मियां पर 30 हजार रुपए का इनाम रखा था।