मध्य प्रदेश में ठंड के बीच कल से बारिश का अलर्ट, भोपाल, इंदौर-जबलपुर संभाग भीगेंगे

मौसम विभाग की मानें तो 23 दिसंबर से प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। इससे भोपाल, इंदौर-जबलपुर के साथ उज्जैन और ग्वालियर संभाग भी भींगेंगे।

Updated: Dec 22, 2024, 01:45 PM IST

भोपाल। कड़ाके की ठंड के बीच अब मध्य प्रदेश में बारिश का सिस्टम एक्टिव हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो 23 दिसंबर से प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। इससे भोपाल, इंदौर-जबलपुर के साथ उज्जैन और ग्वालियर संभाग भी भींगेंगे। ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से होगा।

प्रदेश में दिसंबर में बारिश का ट्रेंड भी है। इस बार भी ऐसा ही मौसम रहेगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, 23 दिसंबर से बारिश का दौर रहेगा। पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश होगी। इस वजह से दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी और हो जाएगी, लेकिन सिस्टम के गुजरने के बाद सर्दी फिर से तेज हो जाएगी।

रविवार सुबह ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सागर, दमोह, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहा। भोपाल में धुंध देखने को मिली। इंदौर में बीते 24 घंटे में दिन का पारा 26 डिग्री सेल्सियस जबकि रात का तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रविवार सुबह से मौसम साफ है। हालांकि, ठंड का असर बरकरार है।

इधर, रात के पारे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिससे कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से ज्यादा ही है। हालांकि, इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा सबसे कम है। शुक्रवार-शनिवार की रात में यहां तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नौगांव में 6 डिग्री, खजुराहो में 6.2 डिग्री, टीकमगढ़ में 6.8 डिग्री, राजगढ़ में 8.2 डिग्री और रायसेन में पारा 9 डिग्री रहा।

बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में पारा 13.6 डिग्री पहुंच गया। उज्जैन में 12.7 डिग्री, जबलपुर में 11.6 डिग्री, भोपाल में 10.4 डिग्री और ग्वालियर में 8 डिग्री रहा। शनिवार को दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली।