मध्य प्रदेश में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, भोपाल- इंदौर समेत दर्जनभर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

2 दिन से इंदौर, भोपाल में धूप खिली हुई थी। जिससे तापमान बढ़ रहा था। अब नया सिस्टम एक्टिव होने से आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

Publish: Sep 22, 2023, 11:00 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से तेज धूप निकल रही थी जिससे काफी उमस बढ़ गई थी। अब मौसम में फिर से बदलाव हुआ है। प्रदेश के भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में आज रुक-रुक कर बारिश शुरु हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अभी 2 सिस्टम एक्टिव बने हुये हैं। जिनके कारण एक बार फिर तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने डिंडोरी, बालाघाट और सागर जिलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, अशोकनगर, सिंगरौली, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह, छिंदवाड़ा जिला में मध्यम से लेकर भारी बारिश की आशंका है। यह अलर्ट अगले 24 घण्टे के लिए जारी किया गया है। 

भोपाल में बीते 2 दिनों से तेज धूप निकल रही थी। जिसके कारण लाेगों को भारी गर्मी और उमस ने परेशान किया। शाम होते-होते मौसम का मिजाज सुहाना हो गया। इसके बाद सुबह से रुक रुक कर बारिश हो रही है। इंदौर में भी बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश हो रही है।

पूरे प्रदेश की बात करें तो अब तक औसत 35.83 इंच बारिश हो चुकी है, समान्य बारिश का आंकड़ा 36.32 है। प्रदेश में औसत बारिश 1% कम हुई है। जो आने वाले दो दिनों में पूरी हो सकती है। रीवा, सतना, अशोकनगर, सीधी जिले ही औसत बारिश का कोटा पूरा नहीं कर पाए। शेष सभी जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है।