राजगढ़ में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद ने लिया साम्प्रदायिक हिंसा का रूप, पुलिस बल तैनात

राजगढ़ से 15 किलोमीटर दूर ग्राम करेड़ी में दो पक्षों के बीच एक जमीन को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था जिसके बाद बुधवार को दोनों पक्षों में मारपीट हो गई

Updated: May 12, 2022, 06:51 AM IST

राजगढ़। मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब राजगढ़ में भी दो पक्षों के जमीनी विवाद ने साम्प्रदायिक तनाव का रूप ले लिया है। दंगाइयों ने घरों, दुकानों, कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया और पुलिस बल पर पथराव किया जिसके बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

 

पुलिस का कहना है कि जिला मुख्यालय राजगढ़ से 15 किलोमीटर दूर ग्राम करेड़ी में दो पक्षों के बीच एक जमीन को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था जिसके बाद बुधवार को दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, विवाद ने सांप्रदायिक रूप ले लिया और दंगाइयों ने घर, दुकानों में आग लगा दी, पुलिस बल पर पथराव किया। आईजी इरशाद वली, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, कलेक्टर हर्ष दीक्षित समेत अन्य अधिकारी गांव में पहुंचे और फ्लैग मार्च निकाला।