रतलाम के ललित पाटीदार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, वेयरवोल्फ सिंड्रोम से हैं पीड़ित

ललित को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसलिए शामिल किया गया कि उनके चेहरे पर 201.72/से.मी. स्क्वॉयर बाल है, जो अब वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

Updated: Mar 08, 2025, 05:46 PM IST

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के एक छोटे से गांव नांदलेटा में जन्मे ललित एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वजह है ललित का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होना। ललित का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में आने का कारण उनके के चेहरे और शरीर पर लंबे-लंबे और घने बाल हैं, जिसे देख अक्सर लोग डर जाया करते हैं।

इटली के मिलान शहर में आयोजित अवॉर्ड फंक्शन में ललित को यह अवार्ड मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरी दुनिया में केवल 50 ही लोगों को यह दुर्लभ बीमारी है। ललित को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसलिए शामिल किया गया कि उनके चेहरे पर 201.72/से.मी. स्क्वॉयर बाल है, जो अब वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

यह भी पढे़ं: छावा फिल्म देखने के बाद जमीन खोदने लगे लोग, सोने का सिक्का ढूंढने बुरहानपुर में उमड़ी लोगों की भीड़

रतलाम के नांदलेटा गांव निवासी 19 वर्षीय ललित पाटीदार को जन्म के साथ ही चेहरे सहित शरीर पर घने बाल उगने की अजीब बीमारी है। इसका नाम वेयरवोल्फ सिंड्रोम है। जिसके चलते ललित को बचपन से ही बहुत कुछ सहना पड़ा। बचपन में स्कूल के बच्चे उन्हें बंदर और भालू कहकर चिढ़ाते थे। वहीं, कई ग्रामीण ललित को हनुमानजी का अवतार बताते थे।

बताया जाता है कि जन्म के समय पर ही ललित के चेहरे और शरीर पर घने बाल उगे हुए थे, जिन्हें डॉक्टरों ने शेविंग करके हटा दिया था, लेकिन धीरे-धीरे उसके शरीर पर घने बाल उगने लगे। ललित जब 7 साल के थे, तब उसके माता-पिता ने डॉक्टरों को दिखाया। डॉक्टरों ने कहा कि उसे हाइपरट्रिकोसिस है और दुनिया में केवल 50 लोग ही इस बीमारी से पीड़ित हैं। वर्तमान में इस बीमारी का कोई इलाज संभव नहीं है।