उज्जैन रतलाम समेत MP के 10 जिलों में लू का रेड अलर्ट, नौतपा के दूसरे दिन भी तापमान 45 डिग्री के पार

भीषण गर्मी के बीच इंदौर, मंदसौर समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। भोपाल में टेम्प्रेचर 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है।

Updated: May 26, 2024, 10:35 PM IST

भोपाल। उत्तर भारत के लोग इन दिनों गर्मी के कहर से जूझ रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी लू के थपेड़ों ने गर्मी में इजाफा कर रखा है। भीषण गर्मी के बीच इंदौर, मंदसौर समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। भोपाल में टेम्प्रेचर 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है।

मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में उज्जैन, रतलाम, राजगढ़, श्योपुर, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़, नीमच, मंदसौर और अगर मालवा शामिल है। यहां तापमान 45 डिग्री के पार रहने का अनुमान है।

इसके अलावा ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, शाजापुर, देवास, खंडवा, खरगोन, इंदौर, बड़वानी, धार, अलीराजपुर और झाबुआ में लू का ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। यहां तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। जबकि भोपाल, विदिशा, नरसिंहपुर, रायसेन, उमरिया में लू का यलो अलर्ट है। यहां तापमान 43 से 44 डिग्री तक जा सकता है।

इधर, गर्मी से राहत के लिए इंदौर-भोपाल में चौराहों पर ग्रीन नेट लगाई गई है। भोपाल में गर्मी के चलते चौराहों पर रेड सिग्नल की टाइमिंग सोमवार से आधी होगी। इससे पहले शनिवार को पूरा मध्यप्रदेश जमकर तपा। खंडवा, रतलाम समेत 5 शहरों में टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार रहा। सबसे गर्म खंडवा, खरगोन और शाजापुर रहे। यहां टेम्प्रेचर सबसे ज्यादा 45.5 डिग्री पहुंच गया।