बैतूल लोकसभा सीट के 4 मतदान केंद्रों पर 10 मई को होगा पुनर्मतदान, जल गई थी EVM ले जा रही बस

बैतूल कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आग की घटना पर रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद आयोग ने बुधवार को निर्वाचन क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराने का आदेश दिया है।

Updated: May 09, 2024, 08:17 AM IST

बैतूल। मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को फिर से मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन को पत्र जारी किया है। इन पोलिंग बूथों के ईवीएम जलने के बाद आयोग ने यह फैसला लिया है।

जानकारी के मुताबिक मतदान केंद्र 276 डूडर रैय्यत में राजकीय एकीकृत उच्च विद्यालय, कुंडा रैय्यत में शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भवन, 280 चिखलीमाल शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय और मतदान केंद्र 275 रजापुर शासकीय हाईस्कूल में पुनर्मतदान होगा। 

दरअसल, 7 मई, मंगलवार की रात बैतूल में वोटिंग के बाद ईवीएम और मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस में भीषण आग लग गई। बस में छह मतदान केंद्रों का ईवीएम रखा था। मतदानकर्मियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन चार केंद्रों के EVM क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में इन चार मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने के लेकर चनाव आयोग ने आदेश जारी किए।

आयोग ने निर्देश दिए हैं कि कृपया सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्रों के आसपास ढोल बजाकर या अन्य माध्यम से पुनर्मतदान कराने का व्यापक प्रचार किया जाए और राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को सूचित किया जाए। उम्मीदवारों को उक्त तिथि पर नये सिरे से मतदान कराये जाने के बारे में लिखित रूप से सूचित करना होगा। चुनाव आयोग ने स्थानीय प्रशासन को आचार संहिता का पालन कराने के भी निर्देश दिए हैं।