Mohan Bhagwat  : भोपाल में तय होगी RSS की रणनीति

RSS : पांच दिवसीय चिंतन शिविर के लिए भोपाल पहुंचे मोहन भागवत, चिंतिन शिविर में प्रदेश सरकार और संगठन के कामकाज पर होगी बात

Publish: Jul 21, 2020, 08:47 AM IST

photo courtesy : catch news
photo courtesy : catch news

भोपाल। आरएसएस के सरसंघचालक सोमवार को राजधानी पहुँच गए हैं। मोहन भागवत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पांच दिवसीय चिंतन शिविर में हिस्सा लेने भोपाल पहुंचे हैं।आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ साथ संघ के कुल 20 बड़े पदाधिकारी भी राजधानी भोपाल पहुंचे हैं। सभी संघ के कल से शुरू होने वाले पांच दिवसीय चिंतन शिविर में सम्मिलित होंगे।

दस महीने बाद हो रही बैठक 
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत चिंतिन शिविर में मध्य प्रदेश सरकार और संगठन के कामकाज की भी जानकारी लेंगे। कल होने वाली बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के भी मौजूद रहने की सूचना है। संघ के शिविर में राम मंदिर निर्माण, भारत चीन विवाद और कोरोना महामारी के साथ महासभा के निर्णयों ओर चर्चा होगी। बैठक में आगामी कार्यों पर भी मंथन होगा।