बास्केटबॉल खेलने और ढोल की थाप पर नृत्य करने वाली साध्वी प्रज्ञा ने घर पर लगवाई वैक्सीन, कांग्रेस ने बीजेपी नेता पर बोला हमला

साध्वी प्रज्ञा को हाल ही में ग्राउंड पर बास्केटबॉल खेलते देखा गया था, फिर इसके बाद उन्हें एक कार्यक्रम में ढोल की थाप पर नाचते भी देखा गया, जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा पर बिमारी का ढोंग करने का भी आरोप लगा, अब सांसद द्वारा घर पर टीम को बुलाकर वैक्सीन लगवाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं

Publish: Jul 15, 2021, 05:35 AM IST

भोपाल। भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा पर कांग्रेस ने एक बार फिर हमला बोला है। साध्वी ने बुधवार को वैक्सीनेशन टीम को घर पर बुलाकर वैक्सीन की डोज ली। जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी नेता पर हमला बोलते हुए कहा कि बास्केटबॉल खेलने वाली और ढोल की थाप पर नाचने वाली साध्वी ने घर पर वैक्सीन की डोज क्यों ली? 

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने साध्वी प्रज्ञा का वैक्सीन लगवाते वीडियो साझा करते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व ही बास्केट बॉल खेल रही व ढोल की थाप पर नृत्य कर रही हमारी भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आज घर टीम बुलाकर वैक्सीन का डोज़ लगवाया। सलूजा ने कहा कि मोदी जी से लेकर शिवराज जी व तमाम भाजपा नेता अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवा कर आये लेकिन हमारी सांसदजी को यह छूट क्यों व किस आधार पर मिली है? 

दरअसल बीते कुछ दिनों में साध्वी प्रज्ञा के ऐसे कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जिससे उनके बीमारी से ग्रस्त होने पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। साध्वी प्रज्ञा को अमूमन व्हील चेयर पर बैठे हुए ही देखा जाता रहा है। लेकिन बीते दिनों साध्वी को बास्केटबॉल ग्राउंड में फुटबॉल खेलते हुए देखा गया। 

जब साध्वी के इस वीडियो को लेकर उनकी बीमारी पर सवाल उठ खड़े हुए तो अगले ही दिन साध्वी को लोगों के सहारे सीढ़ियों से उतरता देखा गया। लेकिन इस घटना के कुछ ही दिनों बाद साध्वी को एक कार्यक्रम के दौरान नृत्य करते हुए भी देखा गया।