अतीक अहमद की तरह हो सकती है सौरभ की हत्या, अरबपति पूर्व कांस्टेबल के वकील ने कोर्ट में लगाया आवेदन

पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के वकील राकेश पाराशर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अतीक अहमद की तरह सौरभ की भी पुलिस कस्टडी में हत्या हो सकती है।

Updated: Feb 01, 2025, 03:31 PM IST

भोपाल। RTO स्कैम की काली कमाई से धनकुबेर बने पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा लोकायुक्त की कस्टडी में है। बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा पूछताछ में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है। उधर, सौरभ शर्मा के वकील ने उसके हत्या की आशंका जताई है। सौरभ के वकील राकेश पराशर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाहुबली माफिया अतीक अहमद की तरह सौरभ की भी पुलिस कस्टडी में हत्या हो सकती है।

सौरभ शर्मा के वकील राकेश पराशर का कहना है कि जिस तरह पुलिस कस्टडी में यूपी के अतीक अहमद की हत्या की गई थी। उसी तरह सौरभ की भी हत्या की जा सकती है। इस आशंका को अब नकारा नहीं जा सकता है। अगर इन हालातों के बीच सौरभ की हत्या होती है तो सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ हत्या और उसके षड्यंत्र रचने की धाराओं में मामला दर्ज किया जाए। 

यह भी पढे़ं: मंत्री ने की थी भोपाल में सौरभ शर्मा के रुकने की व्यवस्था, अरुण यादव के दावे ने मचाई सियासी खलबली

उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सौरभ को रिमांड पर देने के साथ लोकायुक्त पुलिस को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए थे। जिसमें विशेष रूप से सौरभ की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम रखना था, लेकिन कोहेफिजा थाने से लोकायुक्त ऑफिस तक सौरभ को खुले में ले जाया गया। इस दौरान लोकायुक्त के सभी अधिकारी सिविल ड्रेस में मौजूद रहे।

वकील ने कहा कि ऐसे हालातों के बीच जिस तरह पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद की हत्या की गई थी, उसी तरह सौरभ की भी हत्या की जा सकती है। इस संभावना को अब नकारा नहीं जा सकता है। सौरभ के वकील ने भोपाल कोर्ट में अर्जेंट सुनवाई के लिए एक आवेदन दायर किया है। जिसमें कहा गया है कि लोकायुक्त कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है। भोपाल कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार कर लिया है और अब इस मामले की सुनवाई 4 फरवरी को की जाएगी।

इससे पहले शुक्रवार को भोपाल में लोकायुक्त ने अरबपति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा का उसके साथी शरद से आमना-सामना कराया। सौरभ ने कहा कि सब मुझे ही फंसाने पर तुले हैं। उसने खुद को बेकसूर बताया। शरद लगातार छापों में मिली करोड़ों रुपए की नकदी, जेवरात और चांदी की सिल्लियों सहित तमाम प्रॉपर्टी को केवल सौरभ की बताता रहा।