Jyotiraditya Scindia : चील की उपमा दी तो कांग्रेस ने कहा जनशोषक

BJP virtual rally : सिंधिया ने कहा कि मुझे नोंचने के लिए आस पास बहुत सी चील बैठी है

Publish: Jul 04, 2020, 04:30 AM IST

कांग्रेस के बागी भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगातार दूसरे दिन कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। सिंधिया ने प्रदेश की BJP सरकार के सौ दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित वर्चुअल रैली में कुछ नेताओं को चील बताया। इसके जवाब में कांग्रेस नेता और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जेपी धनोपिया ने सिंधिया की मानसिकता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअल रैली के दौरान अपने संबोधन में कहा है कि आज मेरे आस पास मुझे नोचने के लिए बहुत सारी चील बैठी है। नोचा भी उसे जाता है, जिसमें कुछ अच्छा होता है। इसके जवाब में जेपी धनोपिया ने कहा है कि सिंधिया की अनर्गल बयानबाज़ी से साफ पता चल रहा है कि वे जनसेवक न हो कर जनशोषक हैं। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जेपी धनोपिया ने कहा है कि ' हिंसक जानवर की बातें करने से ही मानसिकता दिख रही है कि सिंधिया किस सोच के व्यक्ति हैं।' 

इससे पहले गुरुवार को भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 'टाइगर अभी ज़िंदा है' कहकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा था। इसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि 'मैं और श्रीमंत माधव राव सिंधिया जी एक साथ शेर का शिकार किया करते थे, इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट लगाने के बाद से मैं अब सिर्फ़ शेर को कैमरे में उतारता हूं।' वहीं सैलाना पहुंचे कमल नाथ ने सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'कौनसा टाइगर ज़िंदा है? पेपर का टाइगर ज़िंदा है या सर्कस का टाइगर ज़िंदा है?