जहां मिलेंगे बिट्टू सोना तोड़ देंगे कोना कोना, वेलेंटाइन डे से पहले MP में शिवसेना का लट्ठ पूजन

सागर में शिवसेना की मध्य प्रदेश इकाई ने लट्ठ को तेल पिलाया, शिव सैनिकों ने बकायदा पुजारी से लट्ठ पूजन भी करवाया

Updated: Feb 13, 2023, 01:40 PM IST

भोपाल। वेलेंटाइन डे से पहले शिवसेना ने मध्य प्रदेश में प्रेमी युगलों के नाम चेतावनी जारी की है। शिवसेना ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जहां मिलेंगे बिट्टू सोना तोड़ देंगे कोना कोना। सोशल मीडिया पर शिवसैनिकों का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

मध्य प्रदेश के सागर में शिवसेना के कार्यकताओं ने लट्ठ पूजन कराया। इसके लिए बाकायदा शिवसैनिकों ने पुजारी को भी बुलाया था। इस दौरान शिवसेना के कार्यकताओं ने लट्ठ को तेल पिलाया और साथ ही यह नारेबाजी भी की कि जहां मिलेंगे बिट्टू सोना तोड़ देंगे कोना कोना। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सागर में इस संबंध में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने इसकी तैयारी भी की है। उन्होंने मंगलवार को शहर के तमाम होटल और रेस्टोरेंट की रेकी करने की भी योजना बनाई है। दूसरी तरफ सागर प्रशासन ने भी किसी तरह के उपद्रव को रोकने के लिए अपनी कमर कस ली है। 

14 फरवरी को विश्व भर में प्रेम के त्योहार के तौर पर मनाया जाता है। लेकिन भारत में कुछ संगठन इसे हिंदू संस्कृति पर आक्रमण और पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा दिए जाने के तौर पर देखते हैं। वे हर वर्ष वेलेंटाइन डे का विरोध करते हैं।