सोनकच्छ तहसीलदार डॉ. अंजली गुप्ता हटाई गईं, किसान को अंडे से निकले चूजे कहने के मामले में एक्शन

देवास जिले की सोनकच्छ तहसीलदार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो किसान से बदजुबानी करती दिख रही हैं। वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएम मोहन यादव के निर्देश पर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है।

Updated: Jan 16, 2024, 09:21 AM IST

देवास। मध्य प्रदेश में देवास जिले की सोनकच्छ तहसीलदार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो किसान से बदजुबानी करती दिख रही हैं। इन तहसीलदार का नाम अंजली गुप्ता है। वीडियो में उन्हें किसान को 'अंडे से निकले चूजे' व अन्य बातें कहते हुए सुना जा सकता है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएम मोहन यादव ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है।

मामला सोनकच्छ के गांव कुम्हारिया राव का बताया जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि एक किसान ने इंग्लिश में तहसीलदार को उनको ड्यूटी समझाई तो वो भड़क गईं। गांव के किसान यहां बिजली टावर लगाने का विरोध कर रहे हैं। सोनकच्छ तहसीलदार डॉ. अंजली गुप्ता उनसे बात करने पहुंची थीं।

वीडियो में तहसीलदार डॉ. अंजली गुप्ता ये कहती सुनाई दे रही हैं, 'चूजे हैं, अंडे से निकले नहीं, बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं। मरने की, मारने की बात कर रहे हैं। कैसे बोल दिया कि इररिसपॉन्सिबल हूं। मैं एमपीपीटीसीएल (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ) से हूं क्या.. मैं तहसीलदार हूं। किसका प्रोजेक्ट है, शासन का प्रोजेक्ट है। शासन व सरकार को किसने चुना है, आपने चुना है। मैंने नहीं चुना है।'

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे संज्ञान में लिया। उन्होंने कहा, 'अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें। इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे निर्देश के बाद कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।' देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने डॉ. अंजली गुप्ता को जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्टोरेट देवास में अटैच किया है। सोनकच्छ तहसीलदार का प्रभार नायब तहसीलदार टप्पा पिपलरवां लखनलाल सोनानीया को सौंपा गया है।