दमोह में तेज रफ्तार एंबुलेंस मवेशियों से टकराई, एक दर्जन मवेशियों की मौत, कई घायल

ग्रामीणों ने बताया कि सांगा गांव में मुख्य मार्ग पर हमेशा से मवेशी झुण्ड बनाकर बैठ जाते हैं। शनिवार रात भी मवेशी सड़क पर बैठे थे। तभी रात खाली 108 वाहन मवेशियों से टकरा गया।

Updated: Jul 28, 2024, 02:23 PM IST

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क हादसे की घटनाएं नहीं थम रही हैं। जिले के तेंदूखेड़ा-दमोह मार्ग पर सांगा गांव के पास शनिवार देर रात सड़क पर बैठे आवारा मवेशियों को 108 वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें एम्बुलेंस पलट गई और एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गई। वहीं घायल मवेशियों का तेंदूखेड़ा गोशाला में इलाज चल रहा है। 

हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सड़क पर पड़े मवेशियों के शव को मुख्य मार्ग से दूर करवाया तब जाकर आवागमन शुरू हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि सांगा गांव में मुख्य मार्ग पर हमेशा से मवेशी झुण्ड बनाकर बैठ जाते हैं। शनिवार रात भी मवेशी सड़क पर बैठे थे। तभी रात खाली 108 वाहन मवेशियों से टकरा गया। लोगों ने अपने घरों से निकलकर देखा तो कई मवेशी मृत पड़े थे। 108 वाहन नाली के पास पलट गया था। वाहन दमोह से तेंदूखेड़ा की ओर खाली जा रहा था।

मामले की सूचना गौशाला समिति को दी गई। उनकी टीम मौके पर पहुंची और घायल मवेशियों को उपचार के लिए ले जाया गया। मृत मवेशियों के शव को रात्रि में ही मुख्य मार्ग से हटवाकर एक तरफ कराया। तब जाकर आवागमन शुरू हुआ। गौशाला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया, रात में घटना की सूचना मिली थी। मैं अपने साथी शानू जैन और विदित तोमर के साथ तत्काल घटना स्थल पर गया। वहां छह से सात मवेशी मृत पड़े थे। कुछ घायल थे जिनका उपचार कराया गया और दो पशुओं को दयोदय गौशाला तेंदूखेड़ा लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।