भोपाल में तेज रफ्तार रेंज रोवर कार ने 4 बाइकों को टक्कर मारी, पांच लोग घायल
कार सवार रॉन्ग साइड से आ रहा था और उसने पीछे से एक स्कूटी समेत अन्य दोपहिया वाहनों को भी टक्कर मारी और आखिर में डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को एक तेज रफ्तार रेंज रोवर कार ने चार बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटना में एक महिला समेत पांच लोग घायल हुए हैं। वहीं, कार सवार को भी चोट आई है।
घटना भोपाल के चेतक ब्रिज का है। गुरुवार दोपहर लगभग 12:30 बजे एक तेज रफ्तार रेंज रोवर कार (MP 04 CN 5575) ने 4 बाइकों को टक्कर मार दी। घायल धर्मेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि कार सवार रॉन्ग साइड से आ रहा था और उसने पीछे से उनकी स्कूटी को टक्कर मारी। इसके बाद कार ने कुछ और वाहनों को भी टक्कर मारी और आखिर में डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में दो लोग सवार थे। डिवाइडर से टकराने के बाद ड्राइवर ने उल्टियां भी की। दुर्घटना के बाद चेतक ब्रिज पर दोनों लेन में लंबा जाम लग गया। करीब 45 मिनट तक गाड़ियां जाम में फंसी रहीं। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को क्लियर किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद 108 नंबर से एम्बुलेंस को बुलाया गया, लेकिन लगभग 40-45 मिनट की देरी से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। इस बीच लोग घायलों को अस्पताल पहुंचा चुके थे। वहीं, ट्रैफिक पुलिस भी हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ी को मौके से हटा चुकी थी। एम्बुलेंस ड्राइवर से देरी को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उसने कहा गया कि वह बैरसिया से आया है। आस-पास की गाड़ियां (एंबुलेंस) पहले ही कॉल पर हैं।