MP पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा, हेलमेट नहीं पहनने पर पैदल चल रहे शख्स का काट दिया चालान

मध्य प्रदेश के पन्ना में पुलिस ने एक पैदल जा रहे शख्स का हेलमेट नहीं पहनने के आरोप में 300 रुपये का चालान काट दिया।

Updated: Jan 10, 2025, 07:09 PM IST

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक पैदल चल रहे शख्स का हेलमेट न पहनने के आरोप में 300 रुपये का चालान काट दिया। इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल पन्ना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर अजयगढ़ में पीड़ित शख्स सुशील कुमार शुक्ला अपनी बेटी के जन्मदिन का निमंत्रण देने बहादुरगंज गये थे। बकौल सुशील लौटते समय पुलिस ने उन्हें पीछे से रोक लिया और जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें धमकी दी और अजयगढ़ थाने लेकर चले गए जहां उसे काफी देर तक बैठाए रखा। 

यह भी पढे़ं: महू में रैली की तैयारियों को लेकर MP कांग्रेस की बैठक, PCC चीफ ने नेताओं को पढ़ाया अनुशासन का पाठ

सुशील के मुताबिक उन्होंने जब पुलिस से अपनी बेटी के जब सुशील ने पुलिस से अपनी बेटी के जन्मदिन पर केक कटवाने की जल्दबाजी का जिक्र किया, तो पुलिस ने वहां खड़ी एक अज्ञात मोटरसाइकिल का नंबर लिखकर उसके नाम पर हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया।

इस घटना से परेशान होकर सुशील कुमार ने पन्ना पहुंचकर एसपी से मुलाकात की और अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने इस मामले की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। मामले पर पन्ना एसपी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।