इंदौर में MPPSC अभ्यर्थियों का धरना तीसरे दिन भी जारी, 40 घंटे से आमरण अनशन पर बैठे दो युवा

गुरुवार की रात भी सैंकड़ों छात्र मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर कड़ाके की ठंड में बैठे रहे। लेकिन आयोग की ओर से इनकी मांगों को लेकर कोई बात नहीं की गई।

Updated: Dec 20, 2024, 12:51 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में MPPSC के खिलाफ छात्र धरने पर हैं। शनिवार को धरने का तीसरा दिन है लेकिन स्टूडेंट्स मांग पूरी हुए बगैर हटने के लिए तैयार नहीं हैं। गुरुवार की रात भी सैंकड़ों छात्र मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर कड़ाके की ठंड में बैठे रहे। दो युवाओं ने आमरण अनशन भी शुरू कर दिया है।

इससे पहले गुरुवार को दिन में पुलिस प्रदर्शनकारियों का माइक और स्पीकर भी छीन कर ले गई थी। शाम को यूनियन के सदस्य और अभ्यर्थी आयोग के अधिकारियों से भी मिले, लेकिन मांगों को लेकर कोई निराकरण नहीं होने पर अरविंद और राधे जाट आमरण अनशन पर बैठ गए। 

आज यूनियन के सदस्य लोक सेवा आयोग को चूड़ी भेंट करेंगे। इसके लिए यूनियन के नेशनल कमेटी मेंबर और अनशन पर बैठे राधे जाट ने एक वीडियो जारी कर अपील की है। इसमें प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे प्रदेश के समस्त अभ्यर्थियों और स्टूडेंट्स को अपने साथ चूडियाँ लेकर आने के लिए कहा गया है।

राधे जाट ने कहा कि हमें आमरण अनशन पर बैठे 40 घंटे से अधिक हो गए हैं लेकिन आयोग ने हमारी किसी मांग का निराकरण नहीं किया है। प्रदर्शन में आने वाले सभी अभ्यर्थियों से मेरी अपील है कि चूड़ियां लेकर आएं। आज हम आयोग को चूड़ी पहनाएंगे।

यह भी पढ़ें: ढाई साल में मंत्रियों के बंगलों पर 12.75 करोड़ खर्च, सीएम हाउस को सजाने में 1.10 करोड़ लगे

गुरुवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी धरना प्रदर्शन में अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने अभ्यर्थियों से चर्चा की और मोहन सरकार को भी घेरा। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य राधे जाट ने बताया कि धरना प्रदर्शन में कई छात्राएं भी शामिल है। मगर प्रशासन ने यहां ना तो पीने के पानी की व्यवस्था की है और ना ही टॉयलेट की।