इंदौर में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन युवकों के साथ प्रिंटर, लैपटॉप और कागजात जब्त

आरोपियों के कब्जे से कलर प्रिंटर, नोट छापने वाला कागज, लैपटॉप, एटीएम कार्ड और अन्य सामान बरामद किया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपी छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले हैं।

Updated: Apr 14, 2025, 04:31 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने होटल में छापा मारकर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो वहां नकली नोट लेकर आए थे। इनके कब्जे से कलर प्रिंटर, नोट छापने वाला कागज, लैपटॉप, एटीएम कार्ड और अन्य सामान बरामद किया गया है। 

पकड़े गए तीनों आरोपी छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। डीसीपी राजेश त्रिपाठी के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने अब्दुल शोएब, रहीश खान और प्रफुल्ल कुमार कोरी को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे निजी काम से इंदौर आए हैं और होटल में रुके हुए थे। शक होने पर जब उनके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें ₹50,000 के नकली नोटों की एक गड्डी मिली।

यह भी पढे़ं: भोपाल में पत्रकारों पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने घेरकर चाकू मारा, पुलिस ने मामूली धारा में दर्ज की FIR

पुलिस ने जब इन नोटों की जांच की, तो वे पूरी तरह नकली निकले। इसके अलावा उनके पास से अलग-अलग सीरीज के और भी नकली नोट बरामद हुए। तलाशी में कलर प्रिंटर, लेमिनेशन शीट, लकड़ी के उपकरण, नोट छापने के लिए इस्तेमाल होने वाली पेपर शीट, एक लैपटॉप, एटीएम कार्ड और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है।

बता दें कि इससे पहले इंदौर की लसूडिया पुलिस ने 20 जनवरी 2025 को नकली नोट के साथ एक आरोपी शुभम रजक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने मोहित उर्फ महिपाल का नाम बताया था। पुलिस ने महिपाल को 23 जनवरी को पकड़ा था। इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद मोहित समेत 4 आरोपियों अन्य को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 200 और 500 रुपए के 2 लाख के नकली नोट बरामद हुए। साथ ही, नोट छापने के उपकरण भी जब्त किए गए थे।