बुधनी में ट्रेन की चपेट में आकर बाघ की मौत, दो शावक गंभीर रूप से घायल

सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई, जबकि दो छोटे शावक घायल हैं।

Updated: Jul 16, 2024, 09:54 AM IST

सीहोर। मध्य प्रदेश में बाघों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। एक के बाद एक हो रही बाघों की मौत से टाइगर स्टेट का दर्जा भी छिन जाने की आशंका है। सीहोर जिले के बुधनी में एक बाघ की मौत हुई है। यहां मिडघाट इलाके में ट्रेन की टक्कर से एक बाघ की मौत हो गयी और दो शावक घायल हो गये। सोमवार को बाघ का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ।

घायल शावकों का रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम इलाज करने में जुटी है। हादसा किस ट्रेन से हुआ, अभी तक पता नहीं चला है। वन विभाग मामले की तफ्तीश में जुटा हुआ है। बता दें कि इससे पहले भी बाघों की ट्रेन से टकराने से मौत हो चुकी है। रविवार को राजधानी भोपाल से 35 किमी दूर चिकलोद के जंगल में बाघ का कंकाल मिला था। कंकाल 10 से 12 दिन पुराना बताया गया था।

बहरहाल, बुधनी की घटना से भी अधिकारी हैरान हैं। कहा जा रहा है कि शावकों के साथ बाघ जंगल से निकलकर घूम रहा होगा। इस बीच रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसे का शिकार हो गया। घायल शावकों के उपचार के लिए भोपाल से वन विभाग ने एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम को बुलाया है।