मध्य प्रदेश के गुना में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, इंजन फेल होने की आशंका, दोनों पायलट घायल

दो पायलट एयरक्राफ्ट को लेकर दोपहर करीब 1 बजे टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़े थे। फिर करीब 40 मिनट उड़ने के बाद एयरक्राफ्ट एयरस्ट्रिप एरिया में ही क्रैश हो गया।

Updated: Aug 11, 2024, 03:15 PM IST

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एयरक्राफ्ट क्रैश होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गुना एयरस्ट्रिप एरिया में एक टू सीटर एयरक्राफ्ट 152 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह रविवार को दोपहर करीब 1 बजे टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़ा था। करीब 40 मिनट उड़ने के बाद एयरक्राफ्ट परिसर में ही क्रैश हो गया।

आशंका है कि हादसा इंजन फेल होने से हुआ। कैप्टन वी चंद्र ठाकुर और पायलट नागेश कुमार घायल हैं। मौके पर कैंट पुलिस सहित एकेडमी के अधिकारी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट कर्नाटक के बेलगावी एविएशन ट्रेनिंग इंटीट्यूट का है। 

दोनों पायलट हैदराबाद के रहने वाले हैं। ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने दोनों पायलट हायर किए थे। एयरक्राफ्ट टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए गुना की शा-शिब एकेडमी में लाया गया था। पायलट 10 अगस्त को गुना आए थे।