Chhindwara : सेल्फी लेने गई लड़कियां नदी में फंसी

MP News: सेल्फी लेने का शौक पूरा करना पड़ा भारी, नदी के बीचोबीच मौजूद पत्थर के ऊपर पहुंची और अचानक बढ़ गया नदी का जलस्तर

Updated: Jul 25, 2020, 07:12 AM IST

photo courtesy: newsroompost.com
photo courtesy: newsroompost.com

छिंदवाड़ा। गुरुवार को छिंदवाड़ा में पिकनिक मनाने गई लड़कियों का सेल्फी लेना भारी पड़ गया। बलखेडी गांव में पेंच नदी के पास युवक - युवतियों का एक समूह पिकनिक मनाने पहुंचा था। लेकिन पिकनिक ग्रुप में शामिल दो युवतियों का सेल्फी लेने का शौक उनपर ही भारी पड़ गया। 

दरअसल दो युवतियां सेल्फी लेने का शौक पूरा करने के लिए नदी के बीचोंबीच मौजूद पत्थर के ऊपर पहुंच गईं। लेकिन तभी अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिस वजह से वो नदी में ही फंसी रह गईं। इसके बाद आनन फानन में उनके साथियों ने स्थानीय पुलिस को दोनों लड़कियों के नदी के बीच फंसे होने की सूचना दी। थोड़ी देर बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों युवतियों को सुरक्षित निकाल लिया। 

गौरतलब है कि आए दिन ऐसी खबरें तथा घटनाएं सामने आती रहती हैं कि कैसे सेल्फी का शौक इतना खतरनाक साबित हो जाता है कि लोगों की जान पर बन आती है। कई मामलों में तो मौतें भी हो जाती हैं। कभी पहाड़ की ऊंचाई तो कभी नदी में सेल्फी लेते वक़्त असावधानी बरतने से लोगों को अपनी ज़िन्दगी से हाथ धोना पड़ जाता है।छिंदवाड़ा में भी ऐसी ही अनहोनी घटना घट सकती थी अगर पुलिस प्रशासन ने समय पर आ कर युवतियों को सुरक्षित न निकाल लिया होता।