सिंधिया ने ट्विटर पर नितिन गडकरी से मांगी माफी, 3 साल पहले गडकरी को किया था माफी मांगने पर मजबूर
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में 500 करोड़ की लागत से 4 सड़क परियोजनाओं को दी मंजूरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- मैं सदा आपका ऋणी रहूंगा

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से माफी मांगी है। सिंधिया ने माफी इसलिए मांगी है क्योंकि गडकरी ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में 500 करोड़ की लागत से 4 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। बता दें कि तीन साल पहले सिंधिया ने भरी संसद में गडकरी को माफी मांगने पर मजबूर किया था।
सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र की जनता का स्वप्न पूरा करने के लिए नितिन गडकरी जी बहुत-बहुत ध्न्यवाद! मेरे द्वारा हुई किसी भी तक़लीफ़ के लिए माफ़ी। इस परियोजना की स्वीकृति के लिए आपका ऋणी रहूंगा।'
5/5
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 15, 2021
ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र की जनता का स्वप्न पूरा करने के लिए श्री @nitingadkari जी बहुत-बहुत ध्न्यवाद!
मेरे द्वारा हुई किसी भी तक़लीफ़ के लिए माफ़ी। इस परियोजना की स्वीकृति के लिए आपका ऋणी रहूंगा।
एक ट्वीट थ्रेड में सिंधिया ने लिखा है कि मध्य प्रदेश के लिए एक बहुत बड़ी सौगात! CRIF योजना के अंतर्गत राज्य में कुल 1814करोड़ की लागत से 23 सड़क निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने के लिए नितिन गडकरी का ह्रदय से आभार। केंद्र-राज्य की डबल इंजन की सरकारें बुलेट की गति से प्रदेश का कायाकल्प करने में जुटी हैं।'
यह भी पढ़ें: खंडहर हो रहा रानी कमलापति का गिन्नौरगढ़ किला, विपक्षी विधायकों को हकीकत देखने जाने से रोका
जब गडकरी ने मांगी थी माफी
बता दें कि तीन साल पहले जुलाई 2018 सिंधिया ने गडकरी को माफी मांगने पर मजबूर किया था। सिंधिया तब गुना से कांग्रेस के सांसद थे। दरअसल, गडकरी ने शिवपुरी-देवास फोरलेन राजमार्ग के उद्घाटन किया था। इस कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड पर सिंधिया का नाम नहीं छपा था और इसी बात से वे नाराज हो गए थे। सिंधिया इतने नाराज हो गए थे कि संसद में उन्होंने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था। इस दौरान गडकरी को भरी संसद में सिंधिया से माफी मांगनी पड़ी थी।