छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में डबल मर्डर के बाद बवाल, भीड़ ने आरोपी का घर फूंका, एसडीएम को दौड़ाया

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इतना ही नहीं नाराज लोगों ने संदेही के घर को जला दिया है।

Updated: Oct 14, 2024, 10:32 PM IST

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस डबल मर्डर के बाद शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। नाराज लोगों ने थाने के सामने धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने हत्या के आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। घटना के विरोध में शहरवासियों ने इलाके की सारी दुकानों को भी बंद कर दिया है।

फिलहाल पूरे शहर और आसपास के इलाके में तनावपूर्व हालात हैं। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस लगातार लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है।

सूरजपुर में हुए डबल मर्डर का आरोप कुलदीप साहू नाम के आदतन बदमाश पर है। वारदात के बाद गुस्साई भीड़ ने संदेही कुलदीप साहू के पुराना बाजार स्थित मकान को आग के हवाले कर दिया। सूत्र बताते हैं कि आरोप कुलदीप साहू एनएसयूआई का पूर्व महासचिव है। 

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम जगन्नाथ वर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान लोगों की एसडीएम से ही झड़प हो गई। फिर एसडीएम ने भागकर अपनी जान बचाई।

सूरजपुर में हुए डबल मर्डर के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने सरकार पर निशाना साधा है। अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि सभी छत्तीसगढ़ वासी बहुत ही कष्ट के साथ प्रदेश को एक ‘भयावह अपराध प्रदेश’ में तब्दील होते हुए देख रहे हैं। अपराधी निर्भीक हैं जैसे उन्हें या तो प्रशासन का डर नहीं, या उसके समर्थन पर पूरा भरोसा है।