मध्यप्रदेश में आज से शुरू होगा 18+ का वैक्सीनेशन, 10 दिन में इतने लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

मध्य प्रदेश में आज से शुरू होगा युवाओं का वैक्सीनेशन, 10 दिनों में 1.48 लाख डोज देने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी।

Updated: May 05, 2021, 03:19 AM IST

Photo courtesy: ABP
Photo courtesy: ABP

भोपाल। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देश भर में वैक्सिनेशन अभियान चलाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में आज से 18+ आयु के युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 5 मई से 18 साल से 44 साल तक के आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि 18+ का वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू होना था, लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से ये उस दिन शुरू नहीं हो सका था।

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने इसके लिए तैयारी कर ली है। कोविशील्ड की 4 करोड़ 76 लाख और कोवैक्सीन की 52 लाख 25 हजार डोज मध्य प्रदेश के लिए तय की गई हैं। ये वैक्सीन 18 से 44 साल तक के आयु वर्ग को लगाई जाएगी। 


उन्होंने बताया कि अलग-अलग तारीखों पर वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। 5 मई से 15 मई तक कुल 1480 सेशंस में 1.48 लाख डोज लगाने का कार्यक्रम तय किया गया है। इसके तहत 5 और 6 मई को 10,400 डोज लगाए जाएंगे। 8 और 10 मई को 41,600 डोज दिया जाना है। जबकि 12, 13 और 15 मई को 96,000 डोज दिए जाने का लक्ष्य है।


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12236 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,12,666 तक पहुंच गयी।  राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 98 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,003 हो गयी है।