MP Cabinet Expansion : पार्षदी से शुरू हुई थी सारंग की राजनीतिक यात्रा

Vishwas Sarang : पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग के पुत्र विश्वास सारंग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से नाता 

Publish: Jul 03, 2020, 01:07 AM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के युवाओं के बीच "विश्वास भैया" नाम से लोकप्रिय विश्वास सारंग एक बार फिर शिवराज कैबिनेट में शामिल हो रहे हैं। 29 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग के घर में जन्मे विश्वास बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं। 

सारंग की शिक्षा भोपाल स्थित स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल से हुई। बारहवीं पास करने के बाद सारंग ने गोंदिया जिले के M.I.E.T महाविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इस दौरान वे संघ का छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे। कायस्थ समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सारंग ने 28 वर्ष की उम्र में पहली बार पार्षदी का चुनाव जीता था। 

वर्ष 2007 में संगठन के प्रति उनकी लगन और निष्ठा को देखते हुए उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। उनका भाग्य तब खुला जब 2008 में भोपाल में तीन नए विधानसभा बनाए गए जिसमें नरेला, मध्य और हुजूर शामिल है। सारंग को नरेला विधानसभा से तत्कालीन मेयर सुनील सूद के खिलाफ मैदान में उतारा गया। उस वक़्त सभी को लगता था कि मेयर के सामने सारंग की जमानत जब्त हो जाएगी वहीं सूद को भी इतना आत्मविश्वास था कि उन्होंने विश्वास को हल्के में लिया और चुनाव में ज्यादा मेहनत भी नहीं की। किसे पता था कि युवाओं में खासी पकड़ बना चुके विश्वास बाजी मार लेंगे। चुनाव में विश्वास की अप्रत्याशित जीत दर्ज हुई।

इसके बाद विश्वास ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। तब से अबतक नरेला सारंग का अभेद गढ़ बना हुआ है। 2013 में पुनः विधायक बनने के बाद सारंग को शिवराज कैबिनेट में जगह मिली। वह 2016 में भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास एवं सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भी चुने गए। विश्वास शादीशुदा हैं तथा उनके एक पुत्र और पुत्री हैं। उनकी बहन आरती सारंग भोपाल स्थित पत्रकारिता विश्वविद्यालय में लाइब्रेरियन, सांस्कृतिक समन्वयक और जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष हैं।

सारंग खाने-पीने, पहनावे और गाड़ियों के शौकीन हैं। उनका रहन-सहन भी काफी स्टैंडर्ड है। उनके पास गाड़ियों की श्रृंखला है जिनमें कई सेडान और एसयूभी शामिल हैं। उन्होंने काफी विदेश यात्राएं भी की हैं।