विस्तारा की दिल्ली-पुणे फ्लाइट में बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों को उतारा गया

दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद विमान को आइसोलेशन बे में खड़ा करके सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।

Publish: Aug 18, 2023, 12:03 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद विमान को आइसोलेशन बे में खड़ा करके सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उनके सामान को भी चेक करके विमान से उतारा जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, GMR कॉल सेंटर पर फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली थी। इसके बाद विस्तारा की फ्लाइट को आइसोलेशन बे में ले जाकर उसकी जांच की जा रही है। सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया।