हमें टिकट घोषित करने की जल्दी नहीं, जिन्हें सूचित करना था उन्हें हमने इशारा कर दिया है: कमलनाथ

कमलनाथ ने सीएम चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास में सबसे भ्रष्ट कोई अगर मुख्यमंत्री है तो वो शिवराज सिंह हैं। जितने घोटाले मध्य प्रदेश में हुए हैं, इंडिया का रिकॉर्ड नहीं वर्ल्ड का रिकॉर्ड है।

Updated: Aug 08, 2023, 05:39 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारियों में युद्धस्तर पर जुटी हुई है। चर्चा है कि जल्द ही कुछ सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। हालांकि, कमलनाथ ने केश शिल्पी समाज के कार्यक्रम के दौरान कहा है कि हमें टिकट घोषित करने की कोई जल्दी नहीं है, जिन्हें सूचित करना था उन्हें हमने इशारा कर दिया है। कमलनाथ ने इस दौरान सीएम चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास में सबसे भ्रष्ट कोई अगर मुख्यमंत्री है तो वो शिवराज सिंह हैं। जितने घोटाले मध्य प्रदेश में हुए हैं, इंडिया का रिकॉर्ड नहीं वर्ल्ड का रिकॉर्ड है।

पीसीसी चीफ कमलनाथ मंगलवार को केश शिल्पी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा, 'बहुत खुशी हुई आप सबसे मिलकर, आपका समाज जनता से जुड़ा हुआ समाज है। जनता आपको सुनाती हैं और आप सुनते है। देश की तस्वीर आप सबके सामने है। प्रदेश में हर वर्ग परेशान है। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं रही है। पैसे दो काम लो, यह आज भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार की व्यवस्था बना रखी है। मैं तो कहता हूं केश शिल्पी समाज के ऊपर बहुत बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी है। आप सच्चाई से सबको अवगत कराते हैं। चुनाव में चार महीने बचे हैं, कांग्रेस की बात न करें, कमलनाथ की बात न करें, सच्चाई की बात करें, जनता को सच्चाई समझाएं, सच्चाई का साथ दें।' 

कमलनाथ ने आगे कहा, 'चुनाव तो आते-जाते हैं, पंचायत के चुनाव नगर निगम के चुनाव लेकिन चार महीने बाद जो चुनाव हैं वह मध्य प्रदेश की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का चुनाव है, यह चुनाव आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का फैसला करेगा। आज सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों के भविष्य की है।  शिवराज सिंह पिछले पांच-छह महीनों में कितनी कर घोषणाएं कर चुके हैं, वे सोचते हैं कि हम जनता को धोखा दे सकते हैं, शिवराज सिंह याद रखिए कि मध्यप्रदेश में मतदाता बिकाऊ नहीं है। शिवराज जी अब आप कुछ भी कर लें आपकी जो झूठ की मशीन डबल स्पीड में चल रही है, वह काम नहीं आने वाली। इन्होंने अपने कार्यकाल में 22 हजार घोषणाएं की है, कितनी घोषणाएं पूरी हुई? जनता सब जानती है और अब आपके बहकावें में नहीं आने वाली।'

कमलनाथ ने आगे कहा, 'मैं आपसे इतना ही कहूंगा कि आपकी सामाजिक जिम्मेदारी है आप रक्षक हैं। भविष्य के किसी और वर्ग का इतना संपर्क नहीं होता जनता से, देश के रक्षक हैं आपके भविष्य की रक्षा करने के लिए हमें प्रदेश को सही पटरी पर लाना होगा सही सोच के साथ इस प्रदेश को आगे बढ़ाना है। शिवराज सिंह जी गाना-बजाना और बैंड बाजे से प्रदेश नहीं चलता, टेलीविजन से प्रदेश नहीं चलता है, विजन से प्रदेश चलता है। आपकी एक रक्षक के रूप में आपके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, आपके समाज को न्याय मिलेगा इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। कांग्रेस सरकार बनने पर केश शिल्पी समाज का पूरा ध्यान रखा जायेगा, उनके अधिकारों और उनकी मांगों को पूरा किया जाऐगा, क्योंकि यह समाज सीधे जनता से जुड़ा हुआ समाज है जो जनसंपर्क का काम करता है।'

इस दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस केश शिल्पी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सेन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि केश शिल्पी सेन समाज के हर व्यक्ति से जुड़ा हुआ है, लेकिन भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते यह समाज व्यथित, असहाय और पिछड़ा हुआ है। भाजपा सरकार द्वारा वोट बैंक बढ़ाने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दिये गये ले, धरातल पर सेन समाज का लगातार शोषण भाजपा सरकार में हो रहा है। सेन ने प्रदेश के समस्त सेन समाज की ओर से कमलनाथ जी को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें सेन समाज के उत्थान और उनकी समस्याओं के निराकरण करने के साथ सेन समाज को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की गई।