सारंगपुर SDM पर लगे रिश्वत मांगने के आरोप, CMO का दावा- प्रकरण निपटाने के एवज में मांगे 25 लाख रुपए
राजगढ़ जिले में एक एसडीएम और सीएमओ आपस में इस हद तक भिड़ गए कि मामला थाने तक जा पहुंचा। सीएमओ ने एसडीएम पर जातिसूचक गाली देने और 25 लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप लगाया है।
सारंगपुर। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक एसडीएम और सीएमओ आपस में इस हद तक भिड़ गए कि मामला थाने तक जा पहुंचा। सीएमओ ने एसडीएम पर जातिसूचक गाली देने और 25 लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप लगा दिए तो वहीं एसडीएम ने भी सीएमओ पर षडयंत्र के जरिए फंसाने के आरोप लगाए। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, SDM संजय उपाध्याय कुछ फाइलों की जांच के नाम पर नगर पालिका दफ्तर पहुंचे थे। यहां पहले बंद कमरे में SDM और मुख्य नपा अधिकारी एलएस डोड़ीया के बीच बातचीत होती रही। थोड़ी देर बाद कमरे से हंगामे और गाली गलौज की आवाजें आने लगीं। शोर सुनकर कर्मचारी भी जमा हो गए।
इसके बाद कमरे से पहले SDM उपाध्याय निकले, फिर CMO डोड़ीया। CMO ने आरोप लगाया कि SDM 25 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। आरोप लगाने के बाद CMO जमकर बिफरे और कई नपा कर्मचारियों के साथ नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे।
थाने पहुंचे CMO एलएस डोड़ीया ने थाना प्रभारी आकांशा हाड़ा को बताया, कि हमारे दो-तीन प्रकरण एसडीएम कोर्ट में चल रहे हैं। एसडीएम का दो दिन बाद रिटायरमेंट होने वाला है। ऐसे में प्रकरण निपटाने की एवज में 25 लाख रुपए की मांग की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।
मामले में SDOP अरविंद सिंह ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने SDM के खिलाफ 25 लाख रुपए की डिमांड करने और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की जा रही है।