महाराष्ट्र से जुड़े NEET पेपर लीक के तार, हिरासत में लिए गए 2 शिक्षक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता पर हाल ही में लगे आरोपों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर 23 जून को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है।

मुंबई। NEET पेपर की परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बिहार और गुजरात कनेक्शन के बाद अब इस मामले में महाराष्ट्र कनेक्शन सामने आया है। नांदेड़ एटीएस ने दो शिक्षकों को महाराष्ट्र के लातूर से हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए शिक्षकों में से एक लातूर और दूसरा सोलापुर का है। हिरासत में लिए गए शिक्षकों के नाम संजय तुकाराम जाधव और जलील उमरखां पठान बताया गया है।
नांदेड़ एटीएस की टीम ने लातूर जिले में दो जगहों पर छापेमारी की। इसके बाद जिला परिषद के दोनों शिक्षकों को हिरासत में ले लिया। एटीएस को इस बात का शक है कि NEET पेपर लीक मामले में दोनों शिक्षक शामिल हैं। दोनों शिक्षकों को हिरासत में लेने के बाद नांदेड़ एटीएस पूरे इस मामले में छानबीन कर रही है। सीबीआई भी नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही है।
इससे पहले इस मामले में शविवार को बिहार पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओयू) ने देवघर शहर से 6 लोगों को हिरासत में लिया था। यह सभी बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं, जो देवघर में किराए के मकान में छिपकर रह रहे थे। बिहार पुलिस की टीम ने हजारीबाग में भी नीट (यूजी) के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों की जांच की है। बताया जा रहा है कि लीक हुए पेपर का सॉल्वर गैंग रांची और हजारीबाग से ऑपरेट कर रहा था।