MP Ministers Portfolios : यशोधरा राजे खेल, तकनीकी शिक्षा और रोजगार मंत्री

MP Ministers Portfolios Live Update : पिछली शिवराज सरकार में उद्योग मंत्री रहीं यशोधरा राजे को इस बार खेल के साथ तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार विभाग

Publish: Jul 13, 2020, 09:09 PM IST

शिवपुरी से विधायक और ज्योतिरादित्य सिंधिया की छोटी बुआ यशोधरा राजे का कद बढ़ा दिया गया है। उन्‍हें इस बार खेल के साथ तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार विभाग भी दिया गया है। यशोधरा राजे प्रदेश की पिछली शिवराज सरकार में खेल व उद्योग मंत्री रह चुकी हैं। अब तक यशोधरा राजे मध्य प्रदेश बीजेपी में सिंधिया घराने का प्रतिनिधित्व करती रही हैं। अब इस परिवार से ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया भी बीजेपी में आ गए हैं।  

यशोधरा राजे सिंधिया ने साल 2003 में शिवपुरी से विधानसभा चुनाव जीता था। लेकिन कार्यकाल पूरा होने से पहले ही 2007 में ग्वालियर लोकसभा उपचुनाव जीता और शिवपुरी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अगले ही साल 2008 में शिवपुरी में उन्हें विधानसभा चुनाव में फिर टिकट मिला और वे चुनाव में विजयी हुई। इसके बाद 2013 और 2018 में लगातार वो शिवपुरी से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचीं। और शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं। वह वाणिज्य, उद्योग तथा रोजगार मंत्री और मध्यप्रदेश औद्योगिक केन्द्र विकास निगम (भोपाल) की अध्यक्षा बनी।

यशोधरा राजे जीवाजीराव सिंधिया और राजमाता विजयाराजे सिंधिया की बेटी हैं। इनका जन्म लंदन में हुआ था। उन्होंने मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, फिर प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट, कोडाईकनाल और सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर से उन्होंने अपने अंतिम दो सालों की पढ़ाई पूरी की। यशोधरा राजे सिंधिया ने 1998 में बीजेपी की सदस्यता ली थी।