केंद्रीय मंत्री समेत भाजपा के 2 सांसद हुए कोरोना पॉजिटिव, सरोज पांडेय एम्स में भर्ती

देश मे कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 61 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए।

Updated: Apr 13, 2021, 11:59 AM IST

Photo courtesy: mp braking
Photo courtesy: mp braking

दिल्ली। देश मे कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, बीजेपी सांसद सरोज पांडेय सहित राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों नेताओं ने इसकी जानकारी  ख़ुद दी है।

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्वीट कर बताया कि " आपको बताना चाहता हूं कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।मुझे किसी भी प्रकार का सिमटम नही है। निवेदन है कि मुझसे संपर्क में आए सभी लोग कृपया कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करें। देश मे कोरोना की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है" केंद्रित मंत्री संतोष गंगवार ने कोरोना गाइडलाइन नियमों का पालन करते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है। 

उत्तराखंड से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा," मित्रों आज मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने तत्काल उपचार प्रारंभ कर दिया है। कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है, आप सभी अपना ख्याल रखें" राज्यसभा सांसद बलूनी खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।डॉक्टरों की सलाह पर दवा ले रहे हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ की बीजेपी सांसद सरोज पांडेय की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इसकी जानकारी ख़ुद सरोज पांडेय ने दी। उन्होंने कहा कि कल स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण कोविड़ 19 की जाँच कराई और मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। डॉक्टर्स के परामर्श से मुझे दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया है। जितने भी लोग पिछले विगत दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं,वे सभी अपना टेस्ट जरूर करवायें"

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। कई दिनों से लगातार एक लाख के ऊपर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 61 हजार 736 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 879 लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 36 लाख 89 हजार 452 पहुँच गई है। वहीं 1 लाख 71 हजार 58 लोगों की जान गंवा चुके हैं।