मऊगंज में अदवा नदी की पुलिया पर भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से कई यात्री घायल

मऊगंज के हनुमना क्षेत्र में अदवा नदी की पुलिया पर तेज रफ्तार बस पलट गई। हादसे में 40 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें कई घायल हुए हैं और 5-6 की हालत गंभीर है।

Publish: Apr 26, 2025, 02:00 PM IST

Photo courtesy: NDTV
Photo courtesy: NDTV

मऊगंज| जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब पिपराही-जड़कुड़ मार्ग पर स्थित अदवा नदी की पुलिया पर एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस हनुमना से जड़कुड़ की ओर जा रही थी और उसमें 40 से अधिक यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिया पर मोड़ काटते समय ड्राइवर का नियंत्रण बस से हट गया, जिससे वह रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।

जानकारी मिलते ही हनुमना थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना भेजा गया। इनमें से 5 से 6 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने बस चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढे़ं: देवास में तेज रफ्तार बस ने ली किसान की जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

यह हादसा न सिर्फ तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा है, बल्कि खराब सड़कों और जर्जर पुलों की स्थिति पर भी सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों ने पहले भी इस पुलिया की मरम्मत की मांग की थी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। राहत व बचाव कार्य भले ही तेज़ी से किया गया हो, लेकिन यह घटना भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस सुधार की आवश्यकता की ओर इशारा करती है।