अभिनेता आशीष राय का लंबी बीमारी के बाद निधन

किडनी की बीमारी से पीड़ित थे आशीष राय, इलाज में सारी जमापूंजी खर्च होने के बाद आर्थिक तंगी में बीते आखिरी दिन

Updated: Nov 24, 2020, 11:45 PM IST

Photo Courtesy: Cinetalkers
Photo Courtesy: Cinetalkers

टीवी एक्टर आशीष रॉय का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया। वे किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई। 55 वर्षीय आशीष की आर्थिक स्थिति भी खराब थी। कोरोना काल में मई महीने में उन्होंने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी। उन्हें रेग्युलर डायलिसिस की जरुरत पड़ती थी। पिछले दिनों आशीष ने फेसबुक पर दो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘डायलसिस के लिए अर्जेंटली आपके पैसे की जरूरत है, मैं आईसीयू में हूं और बहुत बीमार हूं।’

किडनी के इलाज में उनकी सारी जमा पूंजी खर्च हो गई थी, वे आर्थिक तंगी से जूझने को मजबूर थे। आशीष 2019 से बीमार थे। उन्हें पैरालिसिस अटैक आय़ा था, तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तब वे ठीक हो गए थे, लेकिन इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया। जिसके बाद परेशान थे। आखिरी दिनों में केवल उनका नौकर उनके साथ था।

आशीष रॉय छोटे पर्दे का जाना पहचाना चेहरा थे। सीरियल बनेगी अपनी बात, रीमिक्स, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, जीनी और जूजू, बा बहू और बेटी, ससुराल सिमर का, रिश्ता साझेदारी का, 'ब्योमकेश बख्शी', 'यस बॉस जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके थे।

आशीष टीवी, फिल्मों में एक्टिंग के साथ हॉलीवुड फिल्मों मे डबिंग भी कर चुके हैं। वे एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी थे। 

आशीष ने हालीवुड फिल्म सुपरमैन रिटर्न्स, द डार्क नाइट, गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी, द लेजेंड ऑफ टार्जन और 'जोकर' जैसी कई फिल्मों के कई किरदारों के लिए डबिंग की थी।

आशीष राय के निधन से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस और उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।