अजीत पवार ने ठोका NCP पर दावा, खुद को बताया पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष, शरद पवार बोले- पार्टी मेरी है

मैं भी राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं। राज्य की भलाई करने के लिए राज्य प्रमुख का पद होना जरूरी है। तभी मैं महाराष्ट्र की भलाई कर पाऊंगा: अजीत पवार

Updated: Jul 05, 2023, 05:44 PM IST

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में हर दिन दिलचस्प घटनाएं घट रही हैं। अपने चाचा शरद पवार से बगावत के बाद अजित पवार ने अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर अपना दावा ठोका है। उन्होंने पार्टी के नाम और निशान (चुनाव चिह्न) मांगने के लिए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा गया है कि 30 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी जिसमें शरद पवार को अध्यक्ष पद से हटाकर अजीत पवार को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है।

एनसीपी में बगावत के चौथे दिन बुधवार को शरद पवार गुट और अजित पवार गुट की बैठक हुई। शरद पवार गुट की बैठक में अब तक 13 विधायक और 4 सांसद पहुंचे। वहीं, अजित गुट की बैठक में 30 विधायक और चार एमएलसी पहुंचे। वाईबी चह्वाण सेंटर में मीटिंग में शरद पवार ने कहा, 'जो शिवसेना के साथ हुआ, वही NCP के साथ हुआ है। अजित पवार के मन में कुछ था तो मुझसे बात करनी चाहिए थी। सहमति नहीं हो तो बातचीत से हल निकालना चाहिए। इस दौरान पवार ने स्पष्ट कहा कि पार्टी मेरी है, पार्टी का सिंबल हम किसी को नहीं लेने देंगे।'

यह भी पढ़ें: MP में नहीं थम रहा आदिवासियों के साथ अत्याचार, पद्मश्री जोधइया बाई बैगा के परिजनों को दबंगों ने पीटा

शरद पवार ने कहा, 'पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जायेगा। जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए, वे हमारे साथ हैं। हम पार्टी का सिंबल किसी को नहीं लेने देंगे। अजित पवार खोटा सिक्का निकला।' उधर, अजित पवार ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए शरद पवार को राजनीति में रुकने की सलाह दी। अजित पवार ने कहा, 'आप 83 साल के हो गए हैं। आप कभी रुकेंगे या नहीं? हम सरकार चला सकते हैं। हम में ताकत है। फिर हमे मौका क्यों नहीं देते हैं? 

अजित पवार ने आगे कहा, 'मैं भी राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं। राज्य की भलाई करने के लिए राज्य प्रमुख का पद होना जरूरी है। तभी मैं महाराष्ट्र की भलाई कर पाऊंगा। 2024 के चुनाव में भी मोदी जी ही आएंगे। मुझे ऐसा लगता है। काम करने के लिए पद होना चाहिए। NCP का 2004 में आंकड़ा 71 था। मैं ‌उसे इसके आगे ले जाउंगा। हमें भी सभा लेनी होगी अगर मैं चुप बैठा तो लोग सोचेंगे इसमें कुछ खोट है। मुझमें खोट नहीं है।'

वहीं, बागी नेता प्रफुल्ल पटेल ने MET सेंटर में अजित पवार की बैठक को संबोधित करते हुए विपक्षी एकता पर तंज कसे। उन्होंने कहा, 'मैं शरद पवार के साथ पटना में संयुक्त विपक्ष की बैठक में गया था। वहां का नजारा देखकर मुझे हंसने का मन हुआ। बैठक में 17 विपक्षी दल थे, उनमें से सात के पास लोकसभा में केवल एक सांसद हैं। एक और पार्टी थी, जिसके कोई सांसद ही नहीं है। ये पार्टियां दावा करती हैं कि वे देश में बदलाव लाएंगी।'