Assam Doctor Dance: डांस करने वाले डॉक्टर का वीडियो वायरल, ऋतिक रोशन ने जताई स्टेप्स सीखने की ख्वाहिश
वॉर फिल्म के गाने पर असम के डॉक्टर के डांस का वीडियो वायरल, ऋतिक रोशन को काफ़ी पसंद है उनका डांस
                                    सोशल मीडिया पर इस समय असम के एक डॉक्टर का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पीपीई किट पहने डॉक्टर ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म के सुपरहिट गाने 'घुंघरू टूट गए' पर डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। डॉक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि यह अभिनेता ऋतिक रोशन तक पहुँच गया। डांस देख कर ऋतिक रोशन भी डॉक्टर के मुरीद हो गए।
वीडियो में डांस करते नज़र आ रहे डॉक्टर अरूप सेनापति सिलचर मेडिकल कॉलेज में सर्जन हैं। वे अस्पताल में ही गाने की धुन पर थिरकते नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो अस्पताल के ही उनके एक साथी डॉक्टर सईद फैज़ान अहमद ने साझा किया। अरूप सेनापति का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाने लगा और इतना वायरल हुआ कि वीडियो ऋतिक रोशन तक पहुँच गया।
अरुप से कहिए मैं उनसे स्टेप्स सीखना चाहता हूँ 
अभिनेता ऋतिक रोशन भी अरूप सेनापति को नृत्य करता देख उनके नृत्य के दीवाने हो गए। ऋतिक ने फैज़ान अहमद के वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा 'डॉ. अरूप से कहिए, मैं उनके स्टेप्स सीखना चाहता हूं और किसी दिन असम में आकर उनके जितना अच्छा ही डांस करना चाहता हूं।' 




                            
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
                                    
                                
                                    
                                    
                                    
								
								
								
								
								
								
								
								
