बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग, 4 की मौत

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है, हमले में मारे जाने वाले चारों लोग भारतीय फौजी बताए जा रहे हैं

Updated: Apr 12, 2023, 10:23 AM IST

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग से हड़कंप मच गया है। बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग से चार लोगों की मौत की ख़बर है। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फायरिंग बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। हालांकि अब तक फायरिंग करने वाले संगठन या उसकी वजह को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले 2015 में भी पंजाब के ही पठानकोट स्थित एयरबेस को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया था। 

एक मीडिया रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हमले में मारे जाने वाले चारों लोग भारतीय फौजी हैं। फिलहाल सेना ने कैंटोनमेंट एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया है। बाहर से किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्टेशन पर फायरिंग हमला करने वाला हमलावर सफेद लिबास में था। कुछ दिन पहले ही मिलिट्री स्टेशन के गार्ड रूम से एक राइफल भी गायब हुई थी।

खबर जारी है...