बिहार में महागठबंध सरकार ने जीता विश्वास मत, सरकार को मिला 160 MLAs का समर्थन, भाजपा ने किया वॉकआउट

बिहार में राजनीतिक उठापटक के बाद बुधवार को विधानसभा में नीतीश-तेजस्वी सरकार ने बहुमत सिद्ध कर दिया है। बीजेपी के वॉकआउट पर नीतीश कुमार ने कहा कि ये भाग गए

Updated: Aug 24, 2022, 12:32 PM IST

नई दिल्ली। बिहार में राजनीतिक उठापटक के बाद बुधवार को विधानसभा में नीतीश-तेजस्वी सरकार ने बहुमत सिद्ध कर दिया है। भाजपा ने वोटिंग के दौरान नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया। इसपर सीएम नीतीश ने तंज कसते हुए कहा कि ये भाग गए।
इस पर सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में भाजपा मेरे साथ 7 दल थे। आठवें ने भी समर्थन कर दिया है। सिर्फ भाजपा विपक्ष में है।

भाजपा के वॉकआउट के बाद भी सत्ता पक्ष ने वोटिंग की मांग की। बीजेपी का कहना था कि जब बहुमत ध्वनि मत से पारित हो गया तो वोटिंग क्यों? वोटिंग में सत्ता पक्ष को 160 विधायकों का वोट मिला। सरकार को ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी समर्थन किया है। विश्‍वास मत पर बहस के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जनता दल यूनाइटेड को खत्‍म करने की साजिश रची थी।

यह भी पढ़ें: फ्लोर टेस्ट से पहले RJD फाइनेंसर्स के ठिकानों पर छापा, तेजस्वी बोले- हम डरते नहीं, करारा जवाब मिलेगा

इसके पहले तेजस्वी ने अपने खिलाफ लग रहे आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, 'जहां-जहां बीजेपी हारती है, वहां-वहां अपने तीनों जमाइयों को आगे कर देती है। भाजपा के तीन जमाई हैं। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स। आज जिस मॉल को मेरा बताकर CBI रेड की बात कही जा रही है वो मेरा है ही नहीं। वो हरियाणा के भिवानी के कृष्ण कुमार का है। इस मॉल का उद्घाटन बीजेपी के सांसद ने ही किया था। भाजपा के साथ हाथ मिला लीजिए तो हरिश्चंद्र। हाथ नहीं मिलाइगा तो रेपिस्ट, क्रिमिनल, भ्रष्टाचारी।'

उन्होंने कहा कि, 'लालू जी देश के पहले मंत्री थे जिन्होंने घाटे से उठाकर रेलवे को फायदे में पहुंचाया। जिसने देश को फायदा पहुंचाया उसपर छापे पड़ रहे हैं। जो देश की संपत्ति को बेच रहा है उसे कोई कुछ नहीं कर रहा है। जो रेलवे को मुनाफा दे रहा है उस पर केस होगा। हम हनीमून पर गए तो लुक आउट नोटिस। लाख, हजार करोड़ लेकर भागने वाले मेहुल चोकसी, नीरव मोदी पर कुछ नहीं।'

तारकिशोर के रन आउट वाले बयान पर तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'हम लोग क्रिकेटर हैं। ये जो नई जोड़ी है ना ये धमाल मचाने वाली है। नेवर एंडिंग इनिंग खेलेंगे। असली पीड़ा तो 2024 का डर है। ये लोग डरते हैं कि हम लोग एक जुट हो जाएं तो संघी लोग-भाजपा का सफाया हो जाएगा।  बेचैन हैं। हम भाजपाइयों से जानना चाहते हैं कि ऐसा कौन सा तिलिस्म है, जो ये सत्ता पर रहते हैं तो मंगल राज रहता है।'