केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोरोना पॉज़िटिव

Krishan Pal Gurjar: केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े नेता हो चुके हैं संक्रमित

Updated: Sep 02, 2020, 11:58 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच एक और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होने स्वंय ट्वीट करके दी।

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ट्वीट कर कहा कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।

कोराना महामारी पूरे देश में तेजी से अपने पैर पसार रही है। इस समय देश भर में 33 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। जहां 26 अगस्त को 75 हजार से भी ज्यादा संक्रमित मरीज पाये गये वहीं 1000 से ज्यादा संक्रमित लोगों की जान चली गयी। 

केन्द्रीय मंत्री गुर्जर से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री जल शक्ति गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कोरोना महामारी के संक्रमण की वजह से उत्तर प्रदेश कैबिनेट की महिला मंत्री कमल रानी वरुण और उत्तरप्रदेश के ही एक और कैविनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन हो चुका है।